स्वादिष्ट और मलाईदार खीर रेसिपी -kheer Recipe

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए लेख में , इस लेख में हम जानने वाले है की खीर कैसे बनाते है? इसको बनाने में लगने वाली आवश्यक सामग्री कौन-कौन से है ? और भी बहुत कुछ जानेगें !

खीर भारतीय मिठाई का एक ऐसा व्यंजन है जिसे हर त्योहार, पूजा या खास मौके पर बनाया जाता है। दूध, चावल और मेवों से बनी यह पारंपरिक मिठाई हर उम्र के लोगों को पसंद आती है। खीर स्वादिष्ट के साथ हेअल्थी व्यंजन भी है इसमें मिले दूध ,काजू ,बदाम ,सेहत के लिए पौष्टिक है अगर आप भी इस बार घर पर स्वादिष्ट खीर बनाना चाहते हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए है। आइए जानें इसे बनाने की विधि।

खीर बनाने की सामग्री – Ingredients

सामग्रीमात्रा
चावल (छोटे दाने वाले चावल)1/4 cup
काजू8-9 pcs
पिस्ता12-15
किशमिश10-12
बादाम8-9 pcs
हरी इलायची8-9 pcs
दूध1.5 litre
चीनी7-8 tbsp
केसर

खीर बनाने की विधि

Step 1 :- सबसे पहले 1/4 कप छोटे दाने वाले चावल को पानी में धो लेंगे | फिर चावल में एक गिलास पानी डाल के उसे 30 मिनट के लिए छोड़ देंगे | ऐसे ही 8 से 10 काजू को भी पानी में डाल के 30 मिनट के लिए छोड़ देंगे |

Step 2 :- 8-9 हरी इलायची को ओखली में डाल के बुकेंगे और इलाइची का हरा वाले छिलके को अगल कर देंगे केवल उसके अंदर के बीजो को बुकेंगे | और साथ ही सूखे मेवे (ड्राई फ्रूट्स) 8-10 बादाम , 15 से 20 पिस्ता और 12 से 15 किसमिश को बारीक़ काट लेंगे |

Step 3 :- पानी में रखे चावल के 30 मिनट हो जाने पे उसमे से दो चम्मच चावल निकल के मिक्सी में डाल देंगे और काजू को भी डाल देंगे और थोड़ा सा पानी डाल के इसे अच्छे से पीस लेंगे |

Step 4 :- अब खीर बनाना सुरु करेंगे | एक कढ़ाई में थोड़ा सा पानी डाल के उसमे 1.5 लीटर दूध डाल देंगे मध्यम आंच कर दूध को उबलने के लिए छोड़ देंगे | दूध में उबला आ जाए तो उसमे से 2 कलछुल दूध निकल के एक अलग कटोरे में डाल के उसमे केसर को डाल देंगे ताकि केसर अपना रंग और खुसबू को छोड़े |

Step 5 :- दूध में उबला आ जाने पर उसमे पानी में रखे चावलों को निकल के इसमें डाल देंगे और तेज आंच पे पकाएंगे | इसे चलाते-चलाते पकाए ,तब तक पकाए जब तक चावल अच्छे से पक न जाए लगभग 5 से 10 मिनट तक पकाएं |

Step 6 :- चावल के पक जाने के बाद इसमें मिक्सी में पीसी काजू को इसमें डालेंगे और केसर वाले दूध को भी डाल देंगे और इसे मिलाएंगे | दो से तीन मिनट तक पकाने के बाद आपको देखने मिलेगा की खीर का रंग बदल जाएगा और दूध हल्का क्रीमी हो जाएगा | इसी समय हमे 7 से 8 चम्मच चीनी डाल देंगे और थोड़ी देर पकाए |

Step 7 :- अब हम खरी में बुके हुए इलाइची और ड्राई फ्रूट्स डाल देंगे और थोड़ा चलाएंगे फिर गैस बंद कर देंगे , 5 मिनट तक इसे धक् के छोड़ देंगे | समय पूरा होने के बाद आप आपकी खीर तैयार हो चुकी है क्रीमी और थोड़े लच्छेदार और मलाई वाली खीर बहुत ही स्वादिष्ट मीठी खीर |

Also read –

माल पुआ की रेसिपी

घर पर बनाए बाजार जैसी बेसन की सेव

सुझाव – Suggestion

  • इस रेसिपी में आप अपने अनुसार चीनी और मेवे की मात्रा को बड़ा घटा सकते है |
  • फुल क्रीम दूध का उपयोग करें। यह खीर को ज्यादा गाढ़ा और मलाईदार बनाता है।
  • आप चावल की जगह सेवई या साबूदाना का उपयोग करके भी खीर बना सकते हैं।
  • आप चीनी की जगह गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकते है |
ध्यान देने वाली बाते -Points to Note

1.चावल को जरूर 20-30 मिनट तक भिगोकर रखें। इससे चावल जल्दी और अच्छे से पकते हैं।
2.चीनी तब डालें जब चावल अच्छी तरह पक जाएं। पहले डालने से चावल अच्छे से नहीं पकते।

निष्कर्ष -Disclaimer

तो दोस्तों कैसी लगी हमारी Kheer Recipe की विधि आशा करता हूँ की अच्छी ही होगी इसे आसनी से घर पर बनाए और अपने दोस्तों को खिलाए और comment में जरूर बताए की खीर रेसिपी की विधि कैसी लगी |

इस रेसिपी को लेकर कोई भी डाउट हो तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं, हम आपका जवाब देने की पूरा प्रयास करेंगे। धन्यवाद।

2 thoughts on “स्वादिष्ट और मलाईदार खीर रेसिपी -kheer Recipe”

Leave a Comment