अक्षय कुमार और सारा अली खान की स्काई फोर्स मूवी ने अपने पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। फिल्म ने अपने पहले दिन ही 10 करोड़ से भी ज्यादा कि कमाए की |
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्काई फोर्स फिल्म ने अपने पहले दिन कुल 11.25 करोड़ की कमाई की है और आने वाले कुछ दिनों में यह मूवी 100 करोड़ के आकड़े को भी कर देगी पार |
अक्षय कुमार के फैंस को यह मूवी आ रही बहुत पसंद जिससे स्काई फाॅर्स मूवी से अक्षय कुमार का हो सकता है कमबैक |
स्काई फाॅर्स मूवी में एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहारिया है वही एक्ट्रे ससारा अली खान और निम्रत कौर आदि इस मूवी में है |
स्काई फाॅर्स मूवी ये एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 के युद्ध के दौरान सर्गोधा एयरबेस पर हुए हमले पर आधारित है। फिल्म को दिनेश विजय और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है|