image Creadit by : IMDB
सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए किया 1800 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन जिसके कारण यह मूवी तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की 1st सबसे ज्यादा कमाने वाली और भारत की 2 दूसरी सबसे ज्यादा कमाने मूवी बन चुकी है |
image Credit by : Pxfuel
पुष्पा 2 ने अपने पहले दिन से अभी तक 46 दिनों में पुरे विश्व में 1831 करोड़ का कलेक्शन कर लिए है जिससे दंगल के बाद पुष्पा 2 दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी बन चुकी है |
image Credit by : Moviegelleri.net
पुष्पा 2 ने 46वें दिन में सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी ने करीब 1.50 करोड़ की ही कमाई हुई क्योकि शनिवार को रामचरण की गेम चंगेर और कंगना की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद इन मूवी के वजह से पुष्पा 2 के 46 वे दिन की कमाए हुए कम |
image credit by : Times now
Week 1: ₹725.8 crore Week 2: ₹264.8 crore Week 3: ₹129.5 crore Week 4: ₹69.65 crore Week 5: ₹25.25 crore Week 6: ₹9.7 crore 7th Friday - Rs.0.95 Cr 7th Saturday - Rs1.1 Cr 7th Sunday - 1.50 Cr
image creadit by : asianet newsable
अभी हल ही में पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुंआर ने पुष्पा 2 मूवी में 20 मिनट के और फुटेज को जोड़ा जिससे आने वाले कुछ दिनों में पुष्पा 2 ,2000 करोड़ के नंबर को भी प्राप्त कर लेगा और हो सके तो दंगल को भी पीछे छोड़ देगा | जिससे यह भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली नंबर 1 मूवी बन जाएगी |
image creadit by : Time of india