तैयार हैं एक ऐसी फिल्म के लिए जो सिनेमा हॉल्स में धमाल मचाने वाली है? "विदामुयार्चि" का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस के लिए कल का दिन बड़ा ही खास होने वाला है! 🎉 लेकिन क्या यह फिल्म पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कलेक्शन कर पाएगी? क्या इसका बजट, जोकि करोड़ों में है, सफलता से आंकड़ों को पार कर पाएगा? 📊
सुपरस्टार अजित कुमार की विदामुयार्चि मूवी जो कल 6 फरवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली है लगभग 280 cr के बजट में बनी यह फिल्म में अजित कुमार ने ही 110 करोड़ रुपए लिए है जो अजित कुमार को हाईएस्ट पेड एक्टर बनाता है |
280 करोड़ में बनी यह फिल्म सस्पेंस और एक्शन के साथ दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाएगी और अजित कुमार के फैंसो को उनकी यह मूवी बहुत पसंद आने वाली है |
280 करोड़ में बनी यह फिल्म सस्पेंस और एक्शन के साथ दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाएगी और अजित कुमार के फैंसो को उनकी यह मूवी बहुत पसंद आने वाली है |
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, विदामुयार्ची ने पहले ही प्री-सेल्स में 7.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिसमें ब्लॉक सीटें भी शामिल हैं। संग्रह का अधिकांश हिस्सा तमिलनाडु से 4.27 करोड़ रुपये के साथ आया, इसके बाद कर्नाटक और केरल से क्रमशः 20.13 लाख रुपये और 5.68 लाख रुपये आए।
अगर फिल्म को औसत से बेहतर रिस्पॉन्स मिलता है, तो पहले दिन ₹5-8 करोड़ का कलेक्शन संभव है राज्य और स्क्रीन्स के हिसाब से और अगर सुपरहिट वर्ड ऑफ माउथ मिली, तो यह आंकड़ा ₹10 करोड़+ तक पहुंच सकता है।
विदामुयार्चि मूवी में एक्टर अजित कुमार, तृषा कृष्णन , संजय दत्त , अर्जुन दास , अर्जुन सरजा, सिवाकार्तिकेयन और रेगिना कास्सांद्रा इत्यादि एक्टर्स शामिल है |
Salman Khan movie Sikandar: को लेकर बड़ी अपडेट, रिलीज डेट, रिव्यू और अन्य डिटेल्स