The Family Man 3: रिलीज डेट और नई कास्ट से जुड़ी सभी जानकारियां

image creadit by The Economics Times

मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज "द फैमिली मैन" का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन 3, 2025 के मध्य या दिवाली तक रिलीज होगा | 2 से 3 महीनो में हमे द फैमिली मैन 3 का टीज़र देखने को मिल सकता है |

डायरेक्टर raj & dk ने अपने सोशल मीडिया पे पोस्ट डाली है जिसमे द फैमिली मैन के सारे कास्ट्स पार्टी कर रहे है द फैमिली मैन 3 की शूटिंग खत्म होने पे और इस वेब सीरीज के ब्लॉकबस्टरर  होने पे | 

द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है "जयदीप अहलावत" की | 

इस सीजन में फिल्मफेयर के अनुसार जयदीप अहलावत उनका किरदार मनोज बाजपेयी के श्रीकांत तिवारी के खिलाफ हो सकता है इसके अनुसार दोनों किरदार एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।

जयदीप अहलावत की द फैमिली मैन में एंट्री से फैन के एक्ससाइटमेंट को और बड़ा दिया है और फैंस के मन में बहुत से सवाल आ रहे होंगे की जयदीप अहलावत किस क्रेटर में देखने को मिलेंगे |

Jailer 2 movie release date