नेटफ्लिक्स ने खुद ही स्क्विड गेम के सीजन 3 वेब सीरीज की डेट का खुलासा कर दिया है | नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिसियल वेब साइट पर एक ब्लॉग के द्वारा बताया है की स्क्विड गेम वेब सीरीज का सीजन 3 , 2025 में ही आएगा | और
नेटफ्लिक्स की एक बड़ी गलती के कारण स्क्विड गेम सीजन 3 का हुआ एक्सएक्ट डेट रिलीज़ ,नेटफ्लिक्स कोरिया के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो से पता चला है कि 'स्क्विड गेम सीजन 3' वेब शो 27 जून, 2025 को रिलीज होने वाला है |
पहले स्क्विड गेम' के क्रिएटर ह्वांग डोंग-ह्युक ने बताया था कि पहले सीजन 2 और सीजन 3 एक ही था। यानी पूरी कहानी सीजन 2 में थी। लेकिन स्क्रिप्ट लिखने और शो की शूटिंग के बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये एक सीजन के लिए बहुत ज्यादा एपिसोड बनाना होगा।
फिर उन्होंने यह फैसला किया कि हम इसे दो सीजन में डिवाइड करेंगे। इसीलिए सीजन 3 स्क्विड गेम सीरीज का आखिर सीजन भी हो सकता है | यह सुनके स्क्विड गेम वेब सीरीज के फेन्स को एक बड़ा धक्का लगा होगा |